Summary

Rajasthan Assembly Election 2023: आज हम बात करेंगे राजस्थान चुनाव की क्यों की राजस्थान चुनाव को महज ६ महीना का समय बाकि रहे गया है.वही कांग्रेस और बीजेपीने चुनाव को लेकर आपनी आपनी कमर कस ली है.वही कांग्रेस के २ बड़े नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट आमने सामने की लड़ाई में खड़े है.वही बीजेपी भी आपना सारा ज़ोर लगा रही है ताकि उनकी सरकार वहा बन सके,पिछले कई सालो से अशोक और सचिन के बिच की लड़ाई खत्म ही नहीं हो रही है,इस à

Rajasthan Assembly Election 2023: आज हम बात करेंगे राजस्थान चुनाव की क्यों की राजस्थान चुनाव को महज ६ महीना का समय बाकि रहे गया है.वही कांग्रेस और बीजेपीने चुनाव को लेकर आपनी आपनी कमर कस ली है.वही कांग्रेस के २ बड़े नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट आमने सामने की लड़ाई में खड़े है.वही बीजेपी भी आपना सारा ज़ोर लगा रही है ताकि उनकी सरकार वहा बन सके,पिछले कई सालो से अशोक और सचिन के बिच की लड़ाई खत्म ही नहीं हो रही है,इस लड़ाई को देखते देखते २०२३ के चुनाव भी नजदीक आ गए है,

पिछले नतीजों की बात करे तो : राजस्थान में 2013 में वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली बीजेपी ने गहलोत को सत्ता से बेदखल कर दिया था. कांग्रेस महज 21 सीटों पर सिमट गई और बीजेपी ने 163 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की. यह देश में मोदी लहर की शुरुआत थी। हालांकि, पिछले पांच वर्षों में, राजे पूरे राजस्थान में तेजी से अलोकप्रिय हो गई। कांग्रेस लोगों को यह विश्वास दिलाने में सफल रही थी कि राजे जनता से संवाद नहीं करती थीं। पूर्व सीएम गहलोत प्रचार खत्म होने तक इस बात पर जोर देते रहे कि राजे राजस्थान के मतदाताओं से सीधे संवाद की संस्कृति को खत्म कर देंगे। 
यहां भी पढ़े: 

Pilot Vs Gehlot : Sachin Pilot ने गाया महाभारत का श्लोक, CM Gehlot का नाम लिए बिना किया युद्ध का एलान !


जब भाजपा को मिला था जनादेश : भाजपा ने 2013 में सत्ता में आने पर 15 लाख नौकरियों का वादा किया था। बीजेपी ने  2014 के अभियान से उम्मीदें बढ़ीं, जिसमें सालाना दो करोड़ नौकरी के अवसरों का वादा किया गया था। लेकिन पार्टी अपने वादों को पूरा करने में विफल रही। राजस्थान में अगर सीटों की बात करे तो २०० विधान सभा की सीट है.२०१८ के चुनाव में कांग्रेस को १०० बीजेपी को ७३ और अगर अन्य की बात करे तो,२० सीट उनको मिली थी,
सत्ता परिवर्तन का नियम : राजस्थान में एक नियम रहा है की हर ५ साल में वही की जनता सत्ता पलट देती है अगर बीजेपी की बात करे तो,राजस्थान में बीजेपी पहेली बार १९९० में जीती थी उसके बाद 1993,2003 और फिर २०१८ में बीजेपी की सरकार बनी है,और फिर एक बार आपनी सरकार बनाने के लिए बीजेपी रेडी है,
अशोक vs  सचिन : अगर अशोक सचिन की बात की जाये तो इन दोनों नेता ने आपना पक्ष रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, मुख्यमंत्री पद के लिए अशोक और सचिन आमने सामने है कई बयान ऐसे भी सामने आये है,जिस में सचिन पालोट ने कहा है की वो पीछे नहीं हटेंगे, मोदी जी ने भी अशोक गेहलोत पर तंज कसते हुवे कहा था की में अशोक गेहलोत का शुक्रिया करता हु,की उन्होंने विकास के काम में साथ दिया और यहाँ आये ये वाक्या है जब मोदी जी ने राजस्थान में वंदे भारत ट्रैन का उद्घाटन किया था, 
मोदी का राजस्थान दौरा : अब आपने प्रचार के लिए जब मोदी जी वहा जा रहे तो वहा की राजनीति में हलचल मचना जरुरी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को राजस्थान के दौरे पर जा रहे हैं. श्रीनाथ मंदिर में पूजा पाठ और योजनाओं की सौगात के साथ ही सिरोही जिले में रैली भी करने वाले हैं., लेकिन मोदी के दौरे से पहले जादूगर ने रानी की तारीफ कर सियासी रूप से उन्हें पार्टी के अंदर कमजोर करने की कोशिश की है. मोदी के कार्यक्रम से ही तय हो जाएगा कि गहलोत के बयान को बीजेपी ने कितनी गंभीरता से लिया है वो तो अब समय पर ही पता चलेगा 
अगर इस चुनावी रेस की बात करे तो सचिन अशोक और वसुंधरा राजे इस रेस के सब से बड़े नाम है,आने वाला समय ये ते करेगा की इन पार्टीयो की महेनत क्या परिणाम आता है. 




OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *