Summary

Devnath Pandey Crime News : पंजाब की भंटिडा जेल में बैठा कुख्यात
गैगंस्टर लॉरेंस बिश्नोई जिसने जेल में बैठकर बहुत ही आसानी से एक न्यूज चैनल को
इंटरव्यू दिया वो अब एक बार फिर से दिल्ली पुलिस की रड़ार पर आने वाला है…दिल्ली
पुलिस की स्पेशल सेल अब गैगंस्टर लॉरेंस बिशअनोई को पंजाब की भंटिडा जेल से प्रोड्कशन
वारंट पर दिल्ली लाने की तैयारी कर रही है. दरसल गुजरात की साबरमती जेल में बंद
रहने के दौरान लॉरà¥

Devnath Pandey 


Crime News : पंजाब की भंटिडा जेल में बैठा कुख्यात
गैगंस्टर लॉरेंस बिश्नोई जिसने जेल में बैठकर बहुत ही आसानी से एक न्यूज चैनल को
इंटरव्यू दिया वो अब एक बार फिर से दिल्ली पुलिस की रड़ार पर आने वाला है…दिल्ली
पुलिस की स्पेशल सेल अब गैगंस्टर लॉरेंस बिशअनोई को पंजाब की भंटिडा जेल से प्रोड्कशन
वारंट पर दिल्ली लाने की तैयारी कर रही है. दरसल गुजरात की साबरमती जेल में बंद
रहने के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने फिरौती के लिए कई लोगों को कॉल्स किए थे और धमकी
दी थी. सेंट्रल एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक अहमदाबाद की साबरमती जेल की हाई
सिक्यूरिटी सेल में बन्द रहते हुए लॉरेंस मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था. और
वही पर बैठकर बिश्नोई बाकायदा टारगेट भी तय कर रहा था

दिल्ली के एक व्यापारी को वीडियों कॉल
कर जान सारने की धमकी दी

अहमदाबाद की सारमती जेल से गैंसस्टर
लॉरेंस बिश्नोई ने फिरौती की एक ऐसी ही वीडियो कॉल दिल्ली के एक व्यापारी को की थी
और उस व्यापारी को यकीन दिलाने के लिए लॉरेंस ने अपना चेहरा भी दिखआया था की देखो
कोई और नहीं बल्की लॉरेंस बिश्नोई ही बोल रहा है.

डरा व्यापारी दिल्ली पुलिस के पास
पहुंचा मामले की शिकायत की

लॉरेंस बिश्नोई से करोड़ों रुपए की
रंगदारी देने की धमकी मिलने के बाद व्यापारी दिल्ली पुलिस के पास शिकायत लेकर
पहुंचा. जिसके बाद स्पेशल सेल ने लॉरेसं बिश्नोई के खिलाफ अब नया मामला दर्ज किया
है.

लॉरेंस के आवाज के सैंपल को जांच के
लिए लिया जाएगा

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक गैगंस्टर
लॉरेसं बिशअनोई को पंजाब की भटिंडा जेल से बहुत जल्दी दिल्ली लाने की तैयारी कर
रही है. लॉरेंस बिश्नोई जैसे ही दिल्ली पुलिस की कस्टडी में आएगा
, उससे पूछताछ के अलावा इस बार वॉइस टेस्ट भी करवाने की
तैयारी है. ताकि फिरौती के लिए बिजनेसमैन को आए वीडियो कॉल में सुनाई दे रही आवाज
से लाॅरेंस बिश्नोई की आवाज का मिलान कराया जा सके.

पंजाब और गुजरात प्रशासन पर उठ रहे है
सवाल

गुजरात की अहमदाबाद जेल से लॉरेसं
बिशअनोई की धमकी के बाद अब 2 राज्यों की सरकार पर बड़े सवाल उठ रहे है. की आखिर
किसके आदेस पर गैगंस्टर लॉरेसं बिसअनोई जेल के अंदर से मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर
रहा था
? ना सिर्फ मोबाइल
का इस्तेमाल बल्की
लॉरेंस कई लोगों को धमकी भरे कॉल कर
रहा है…अभी हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला के हत्यारोपी गैगंस्टर
गोल्डी बराड़ ने भी यो यो हनी सिंह को जान से मारने की धमकी दी थी लॉरेंस की क्राइम
कंपनी ताबड़तोड़ इस तरह के फिरौती के फोन कॉल्स कर रही है
, यानी सीधे तौर पर पुलिस और एजेंसियों को चुनौती दी जा
रही है.

लॉरेंस का भाई अनमोल भी एजेंसियों को
कर रहा है चैलेंज

लॉरेंस के साथ उसका छोटा भाई अनमोल
बिश्नोई भी कुछ कम नहीं है अमेरिका में बैठकर वो भी दिल्ली राजस्थान और पजाब
हरियाणा के व्यापारियों से रंगदारी के लिए फोन कर धमकी दे रहा है. अनमोल का दिल्ली
के एक बिजनेसमैन को धमकाने का ऑडियो सामने आ चुका है..यानी अब बिल्कुल डी कंपनी की
तर्ज पर देश की राजधानी दिल्ली के बड़े और रसूखदार लोगों को लॉरेंस क्राइम कंपनी
टारगेट कर वसूली करने में जुटी है.

आज आ सकता है गैगंस्टर लॉरेंस पंजाब
से दिल्ली

लॉरेंस बिश्नोई का प्रोडक्शन वारंट
दिल्ली पुलिस को वैसे तो मिल चुका है लेकिन कुछ कानूनी वजहों से अबी लॉरेंस की
कस्टडी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को नहीं मिल पाई है जिससे उम्मीद जताई जा रही
है की गैगंस्टर लॉरेंस बिशअनोई को आज दिल्ली पुलिस को सुपुर्द किया जा सकता है.
वैसे अभी एक हप्ते पहले ही लॉरेंस को दिल्ली
के तिहाड़ जेल से पंजाब की भंटिडा जेल भेजा गया था लेकिन अब एक बार फिर से एक नए
केस में दिल्ली आने के बाद लॉरेंस का ठिकाना तिहाड़ होगा या मंडोली जेल ये देखना
अहम है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *