Summary

Devnath Pandey : Delhiखबर का सार – इधर योगी
आदित्यनाथ से सफाईकर्मी पति ने लगाई न्याय की गुहार तो उधर मिल गई बेवफा एसडीएम
पत्नी के आशिक को सरेआम सजा ! ज्योती मौर्य और उसके आशिक का ऑडियो वायरल उसके पति ने कहा मैने जो कहा वो सच निकला अब न्याय चाहिए,
सफाई कर्मी ने हीरा ठाकुर की करह बीबी को बनाया था
एसडीएम लेकिन आशिक के साथ मिलकर उड़ा दी रिश्तों की धज्जिया !खून
पसीने की कमाई लगाकर पत्नी को पढ़ाया लिखाया

Devnath Pandey : Delhi

खबर का सार – इधर योगी
आदित्यनाथ से सफाईकर्मी पति ने लगाई न्याय की गुहार तो उधर मिल गई बेवफा एसडीएम
पत्नी के आशिक को सरेआम सजा
ज्योती मौर्य और उसके आशिक का ऑडियो वायरल उसके पति ने कहा मैने जो कहा वो सच निकला अब न्याय चाहिए,
सफाई कर्मी ने हीरा ठाकुर की करह बीबी को बनाया था
एसडीएम लेकिन आशिक के साथ मिलकर उड़ा दी रिश्तों की धज्जिया !


खून
पसीने की कमाई लगाकर पत्नी को पढ़ाया लिखाया लेकिन निकली
दगाबाज’!

जरा
सोचिए एक ऐसा पति जो अपनी पत्नी को एसडीएम बनाने के लिए अपने घरवालों तक से लड़ जाता
है माता पिता से बिद्रोह कर देता है दिन रात सफाईकर्मी के तौर पर पत्नी के लिए
पैसे इक्ठ्ठे करता है लेकिन उसी पत्नी को जब उसने किसी और की बाहों में देखा होगा
तो वो कितना टूटा होगा..एसडीएम ज्योती को लग रहा होगा की अब वो बड़ी अधिकारी बन गई
है तो अब उनकी जिंदगी में सफाई कर्मी पति का क्या काम है शायद उन्होंने ये भी सोचा
होगा की अब वो बड़ी अधिकारी है तो एक मामूली सफाईकर्मी पति उनका क्या बिहाड़ पाएगा
इसलिए उन्होने ये सारा खेल किया लेकिन अब जो खेल भगवान ने उनके साथ किया है उसका
जवाब ही नहीं है


रियल लाइफ का हीरा ठाकुर’! पत्नी को पढ़ा लिखा कर बनाया एसडीएम पत्नी निकली वेवफा!कॉन्सटेबल
कमान्डेंट के साथ था नाजायज रिश्ता!

ऐसे
ही नहीं नहीं कहा जाता है की उत्तर प्रदेश में योगी बाबा सभी के साथ न्याय कर देते
है आलोक ने आरोप लगाया था की उनकी पत्नी ज्योती मौर्या का मनीष दूबे नामक एक कॉन्सटेबल
कामांडेट के साथ अवैध संबध है. उन्होंने रंगे हाथ ज्योती को पकड़ने का दावा भी
किया था और तभी से वो लगातार रो रो कर न्याय की मांग कर रहे थे बीते एक हप्ते से
लगातर आलोक मार्य और ज्योती मौर्य की चर्चा हर कोई कर रहा है लेकिन फिल्मों में तो
अक्सर ऐसा देखने को मिलता है की पत्नी ने पति के साथ बेवफाई की हो लेकिन रियल लाइफ
में ऐसा बहुत ही कम होता है सालों पहले सूर्यवशंम फिल्म आई थी जिसमें अमिताभ बच्चन
यानि की हीरा ठाकुर अपनी पत्नी को एसडीएम बनाने के लिए पूरी ताकत झोक देते है…लेकिन
पत्नी जब एसडीएम बनती है तो अपने अनपढ़ गवार पति को अपने सिर आखों पर रखती है
पत्नी होने का हर एक धर्म मिभाती है शायद यही फिल्म देखकर आलोक को भी लगा था वो
अपनी पत्नी को एसडीएम बनाएंगे उनका सपना पूरा भी हुआ लेकिन उनके साथ जो खेल हुआ
उसके बाद अब उनकी जीने की इच्छा ही नहीं रही


दोनों
की 7 साल की बेटी है जो पिता के साथ है !

आलोक
की एक 7 साल की बेटी है और वो खुद एक सफाई कर्मचारी इसलिए पत्नी से वो जादा लड़
नहीं सकते इसलिए उन्होंने ज्योती पर कई तरह के आरोप लगाये थे यहा तक कह दिया था
उनकी पत्नी अपने आशिक के साथ मिलकर उनकी हत्या तक करवा सकती है..लेकिन जैसे ही इस
मामले ने तूल पकड़ा ज्योती ने अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया


सोशल
मीडिया पर वायरल ऑडियों से हुआ दूध का दूध पानी का पानी

इतना
सब कुछ होने के बाद भी आलोक का मनोबल नहीं टूटा और उन्होंने योगी आदित्यनाथ से इस
मामले में गुहार लगा दी कई तरह के चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुए लेकिन तब हर कोई
हैरान रह गया जब आलोक ने सोशल मीडिया पर एक बातचीत का ऑडियों वायरल कर दिया जिससे
दूध का दूध और पानी का पानी हो गया उस आडियों में ज्योती अपने आशिक से बात कर रही
थी लेकिन अब भगवान ने उनकी सुल ली है और कमाडेंट मनीष दूबे के खिलाफ विभागीय जांच
के आदेश दिए गए है. जिसकी रिपोर्ट जल्द ही आ जाएगी जैसे ही रिपोर्ट सामने आगी
होमगार्ड मुख्यालय की तरफ से मनीष पर कड़ी कार्यवाई की जा सकती है जांच रिपोर्ट
इसी ह्प्ते आनी है लेकिन कई जिला कमांडेंट के तबादले के चलते एक सप्ताह लेट हो गया
लेकिन इस मामले में योगी के सख्त होने के बात मामले की जांच डीआईजी संतोष कुमार को
माले की जांच सौफ दी गई है….और जल्द रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है.

आशिक
पुलिस ऑफिसर और एसडीएम पत्नी की 2020 में हुई थी मुलाकात
!

आलोक
के मुताबिक मनीष दूबे और उनकी पत्नी ज्योती दोनों एक दूसरे को 2020 से जानते है
इतना ही नहीं उन्होंने ये भी दावा किया की दोनों ने उनके पीठ पीछे अवैध संबध भी
बनाए लेकिन ये वाकई में बहुत हैरान करने वाला मामला है की जिस पति ने पूरी जिदंगी
मेहनत करके खून पसीने की कमाई लगाकर एसडीएम बनाया उसी ने पति के साथ खेल कर दिया
लेकिन योगी आदित्यनाथ जैसे सभी के साथ न्याय करते है उम्मींद की जा रही है की आलोक
के साथ भी न्याय होगा और उनकी जिंदगी भी वापस पटरी पर लौट आएगी 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *