Summary

खबर का सार – राजस्थान
के कुख्यात गैगंस्टर रितीक बॉक्सर बाल बाल बचा, पुलिस
कॉन्सटेबल ने थाने में चला दी गोली!  मौत
गैगंस्टर रितीक बॉक्सर के सामने से निकल गई, अगर थाने
में गैगंस्टर रितीक मर जाता तो क्या होता, कौन है
गैगंस्टर रितीक बॉक्सर जिसकी चर्चा आज के इस लेख में हम करने जा रहे है !

Devnath Pandey

राजस्थान
का कुख्यात गैगंस्टर रितीक बॉक्सर जिसने लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के साथ
राजà¤

खबर का सार – राजस्थान
के कुख्यात गैगंस्टर रितीक बॉक्सर बाल बाल बचा
, पुलिस
कॉन्सटेबल ने थाने में चला दी गोली!
  मौत
गैगंस्टर रितीक बॉक्सर के सामने से निकल गई
, अगर थाने
में गैगंस्टर रितीक मर जाता तो क्या होता
, कौन है
गैगंस्टर रितीक बॉक्सर जिसकी चर्चा आज के इस लेख में हम करने जा रहे है !

Devnath Pandey

राजस्थान
का कुख्यात गैगंस्टर रितीक बॉक्सर जिसने लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के साथ
राजधानी जयपुर में जी क्लब पर ताबड़ोड़ फायरिंग कराई थी और लाखों रुपयों की
रंगदारी मांगी थी आज वो गैगंस्टर रितीक बॉक्सर भीख मांगने को मजबूर है उसकी हालत
किसी भिखारी से कम नहीं है महीनों बीत जाते है जो गैगंस्टर महंगी थार से टशन में
रहता था लोगों से रंगदारी मांगता था कपड़े सफेद पहनता था और सोशल मीडिया पर हथियार
लहराता था राजस्थान की पुलिस उस गैगंस्टर की हेकड़ी निकाल चुकी है और अब वो किसी
भी लाचार आम आदमी की तरह जीने को मजबूर है

गैगंस्टर
अनोल बिश्नोई का खास गुर्गा है बॉक्सर
!

गैगंस्टर
रितीक बॉक्सर गैगंस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई का राईट हैंड….कहा
जाता है की अनमोल के इशारे पर ही रितीक बॉक्सर ने अबसे कुछ महिने पहले जयपुर के जी
कल्ब पर फायरिंग करवाई थी. सवाल है की आखिर गैगंस्टर रितीक की ये हालत कैसे हो गई और
कैसे पुलिस की गोली से मरते मरते बचा ये कुख्यात गैगंस्टर
!


नहलाने
के लिए बैरक से निकाला गया था सेल से बाहर

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिछले कई दिनों से रिमांड पर
चल रहे गैंगस्टर रितिक बॉक्सर को गुरुवार दोपहर को नहलाने के लिए बाहर निकाला गया
था। तभी संतरी पहरा दे रहे कांस्टेबल राकेश ढाका की एसएलआर से गोली चल गई। गनीमत
रही कि गोली किसी को लगी नहीं लेकिन गोली की आवाज से थाने में हड़कंप मच गया.
दरसल
राजस्थान के
टाउन थाना में कुख्यात गैंगस्टर
रितिक बॉक्सर को नहलाने के लिए बाहर लेकर आई थी क्योकी कई दिनों से वो नहाया नहीं
था तो नहलाते समय सरकारी राइफल से गोली लग गई और ये गैगंस्टर मरते मरते बचा


दो दिन बाद हुआ खुलासा! अधिकारी
मामले को दबाने की फिराक में थे
!

हालाकी इस घटना को हुए दो दिन बीत गया लेकिन इसका
खुलासा दो दिन बाद हुआ है। पुलिस थाना का स्टाफ दो दिन से मामले को दबाने में जुटा
था। अब इस मामले में एसपी सुधीर चौधरी ने एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया तो
मामले का खुलासा हुआ। हालांकी गोली लापरवाही से चली या जानबूझकर चलाई गई थी एसपी
ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है.


रंगदारी मांगने के लिए मशहूर है रितीक बॉक्सर

गैगंस्टर रितीक बॉक्सर को रंगदारी का किंग कहा जाता है
पिछले दिनों राजस्थान में उसके खिलाफ रंगदारी के कई मामले दर्ज हुए थे और पुलिस ने
उसकी बहन को भी गिरफ्तार किया था. जिसके कुछ दिन के बाद रितीक बॉक्सर को भी नेपाल
से गिरफ्तार करके राजस्थान लाया गया था. हालांकि हालांकी इस घटना में खास बात ये है
कि जिस समय गोली चली उस दौरान फिरौती के लिए धमकी देने वाले कुख्यात गैंगस्टर
रितिक बॉक्सर वही पर नहा रहा था और वो बाल बाल बच गया…
सोचिए अगर गली गैगंस्टर रितीक
बॉक्सर को लग गई होती तो क्या होता और पुलिस प्रशासन पर कितने सवाल खड़े होते तो
क्या ये जानबुझकर किया गया या फिर गलती से पुलिस मामले की जांच कर रही है
,

 

 

 Report – Devnath Pandey 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *